एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।अपर पुलिस महानिदेशक यू0पी0 112 लखनऊ असीम अरूण द्वारा यू0पी0 112, जनपद खीरी का निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान चार पहिया व दो पहिया पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों में रखे उपकरणों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा पीआरवी कर्मियों से कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त गई।
आरओआइपी प्रभारी उप निरीक्षक विवेक शर्मा, आरक्षी शानू मिश्रा व पीआरवीकर्मी मुख्य आरक्षी कृष्ण पाल सिंह, आरक्षी सद्दाम हुसेन, हो0गा0 चालक बबलू कुमार तथा मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी कृष्ण कुमार रावत, हो0गा0 मो0 शरीफ को उनके सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला प्रशिक्षण इकाई में चल रहे 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण के संबन्ध में प्रशिक्षुओें से फीडबैक लिया गया। इस दौरान उनके द्वारा कान्टेक्ट व कवर आफिसर (वन मैन टेक डाउन) के प्रदर्शन को भी देखा गया।यू0पी0 112 कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन तथा आरओआइपी सेट पर आने वाले इवेंट के संबन्ध में पूछताछ करते हुए पूर्व में आये इवेंट्स के संबंध में कॉलर से फीडबैक लिया गया। जनपद खीरी में यू0पी0 112 के कार्यप्रणाली व प्रशिक्षण की सराहना की गयी।
निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल; अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह; क्षेत्राधिकारी सदर, अरविन्द कुमार वर्मा; प्रभारी निरीक्षक डायल 112, मुसाफिर प्रसाद एवं जिला प्रशिक्षण ईकाई डायल 112, निरीक्षक राजकुमार मौजूद रहे।