एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। नगर पालिका परिषद बोर्ड की मासिक बैठक पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विशेष संकल्प द्वारा अनुमानित/मूल आय-व्यय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत अनुमानित आय 218406926 के सापेक्ष अनुमानित व्यय 183510000 रूपये की सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी के साथ माह फरवरी 2021 में हुई आय 7441720 रूपये के सापेक्ष हुए व्यय रूपये 10201483 के अतिरिक्त नामान्तरण की 23, मानचित्र की दो एवं विरासत की आठ पत्रावलियों की स्वीकृति प्रदान की गयी। अन्य विषय के अन्तर्गत सदस्य सिराज अली द्वारा मोहल्ला सरैया वार्ड संख्या 21/8में अधिष्ठापित होने वाले मोबाइल टावर का बिन्दु सदन के समक्ष उठाया गया उन्होने कहा कि टावर का अधिष्ठापन मानव जीवन के लिए अहितकारी है और निकटवर्ती लोगो को इससे आपत्ति है क्योकि उसकी खतरनाक तंरगो से मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। उन्होने बिना वार्ड सदस्य की सहमति के दी गयी अनापत्ति को निरस्त करने की मांग की। विचारोपरान्त सर्वसम्मति से श्रीमती शवाना खातून के मोबाइल टावर के प्रस्तावित स्थल पर पूर्व में दी गयी अनापत्ति को निरस्त करने का निर्णय लिया गया यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में किसी भी टावर के अधिष्ठापन की अनुमति न दी जाये। सदस्य अनुपम गुप्ता ने लोचनजीत वाली गली का अतिक्रमण न हटाने पर अधिशाषी अधिकारी से पूछा ताछ की तथा कहा कि नगर में कीटनाशक का छिड़काव प्रभावी रूप से कराया जाये। सदस्य सिराज अली ने नत्थू तिराहे से बरबर चैराहा तक एवं रविप्रकाश शुक्ला ने मो0 शुक्लापुर में डिवायडर के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को हटाने की पुरजोर मांग की। उन्होने कहा कि अतिक्रमण हटाओं अभियान को होली के बाद प्रभावी रूप से चलाया जाये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास सड़क पर एवं गांधी पार्क के पास जो तखत मार्ग पर अवरोधक बने हुए है उन्हें अवश्य हटाया जाये। अधिकांश सदस्यो ने अधिशाषी अधिकारी से नगर में सफाई, अतिक्रमण आदि की स्थितियो को देखते हुए निरन्तर भ्रमण करने का प्रभावी सुझाव दिया। सदस्य अनुपम गुप्ता ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकांश लोग अपने मकानों का मलवा सड़क पर लगा देते है और नगर पालिका से उसे हटाने की अपेक्षा करते हैं इस पर विचारोपरान्त निर्णय लिया गया कि ऐसा मलवा नगर पालिका द्वारा बिल्कुल नहीं उठाया जायेगा किन्तु मालिक द्वारा अपने लेवर से उठवाया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने भी सदन में अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि माननीय सदस्यों की बात एवं सुझावों को गम्भीरता से लें क्योकि लगभग प्रत्येक बैठक में अतिक्रमण हटाने की बात चलती है किन्तु उस पर कोई कार्यवाही परिलक्षित नहीं होती। अधिशाषी अधिकारी ने ठेकों की नीलामी में चरित्र प्रमाण पत्र की बाद्यता के सम्बन्ध में कहा कि इससे ठेकों की नीलामीं सम्भव नहीं हो पा रही है इस सम्बन्ध में कुछ ठेकेदारों द्वारा चरित्र व हैसियत की शर्त को शरायतनामा से निकालने के प्रार्थना पत्र दिये गये है विचारोपरान्त निर्णय लिया गया कि उक्त दोनों शर्तो में परिषद हित में शिथिलता प्रदान की जाये जिससे नीलामी सम्पन्न हो सके। बैठक में सभी सदस्यो के अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र उपस्थिति रहे। बैठक का संचालन ओ0एस0डी0 शिवनन्दन रस्तोगी द्वारा किया गया।