विशेष प्रवर्तन अभियान : आबकारी महकमे ने बड़े पैमाने पर की छापेमारी, मचा हड़कंप,
आबकारी महकमे ने 06 पर दर्ज कराया मुकदमा
एन.केमिश्रा
लखीमपुर खीरी 11 जनवरी 2021। आबकारी आयुक्त उप्र से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में 14 जनवरी 2021 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में सोमवार को
विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी महकमे की टीमों ने बड़े पैमाने पर सघन छापेमारी की।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षण क्षेत्र- 3 गिरीश कुमार ने ग्राम महादेवा और टांडा नौरंगाबाद थाना सिगाही में दबिश की गई। दबिश में 55 लीटर अवैध कच्ची शराब और 7000 किग्रा लहन बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 द्वारा ग्राम त्रिकौलिया, पदुवा, महीपालपुरवा थाना सम्पूर्णानगर में दबिश दी गई। दबिश में 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गईऔर 1500 किलोग्राम लहन बरामद किया गया एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रूद्र कांत मिश्र और थाना मोहम्मदी की सयुंक्त टीम के साथ ग्राम साहबपुर कॉलोनी, पालचक, बौधनिया थाना मोहम्मदी में दबिश दी गई। दबिश में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब और 1500 किग्रा लहन बरामद की गई, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की। 10000 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई। कुल 06 अभियोग पंजीकृत किए गए। 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आबकारी दुकानो व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण समस्त टीमो द्वारा किया जा रहा है। दुकान में त्रुटि पाए जाने पर अनुज्ञापी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।