संदिग्ध स्थलों एवं घरों से बरामद हुई कच्ची शराब, बड़ी मात्रा में नष्ट किया गया लहन
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी ।दीपावली के पर्व के दृष्टिगत डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन एवं जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को पूरे जिले में एक साथ बड़े पैमाने पर संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी की गई।
गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में क्षेत्र -1 आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक द्वारा ग्राम मिदानिया व रंगीला नगर थाना कोतवाली सदर, क्षेत्र-2 में आबकारी निरीक्षक रूद्र कान्त मिश्र द्वारा ग्राम कलसगर व मोहिउद्दीनपुर थाना पसगवां, क्षेत्र-3 आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार व थाना निघासन के प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के साथ संयुक्त दबिश ग्राम खैरानी, दौलतापुर व नौ गवां थाना निघासन, क्षेत्र-5 आबकारी निरीक्षक आनन्द विक्रम द्वारा ग्राम ककरई व पसियापुर थाना मैलानी, क्षेत्र-7 आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार द्वारा अमेठी थाना धौरहरा मे दबिश दी गई। दबिश में कुल 245 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई और 15600 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया I
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में आबकारी महकमे को दीपावली के पर्व के दृष्टिगत अलर्ट कर दिया गया है। आबकारी विभाग की विभिन्न टीमें मुखबिर की सूचना एवं उपलब्ध इनपुट के आधार पर संदिग्ध स्थलों पर स्थानीय पुलिस के समन्वय से बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही बड़ी मात्रा में लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कराया गया है।