एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। डाकघर में आधार बनाने व आधार को सही करने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली के मामले में लोगों ने एसडीएम से शिकायत की है।
करनैलगंज नगर पालिका के सभासद शिवा भट्ट के साथ रामकुमार, बेचन गौतम, श्याम प्रकाश, इंदर, रोशनी व सुखराज ने सामूहिक रूप से एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि करनैलगंज के डाकघर में आधार कार्ड बनाने व संसोधन करने की व्यवस्था की गई है। जहां कार्य करने वाले एजेंट खुलेआम बाहर बैठकर फार्म बेच रहे हैं। यही नही फार्म भरने के नाम पर चालीस रुपये प्रति फार्म वसूल रहे हैं।
वहीं आधार कार्ड बनाने वाले लोग प्रति कार्ड सौ से दो सौ रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत कर्ताओं ने प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ज्ञान चंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रकरण की जांच राजस्व निरीक्षक को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।