प्रदीप कुमार शुक्ला
धानेपुर, गोंडा ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तिथि निर्धारित होते ही आदर्श आचार संहिता ने जैसे ही दस्तक दी धानेपुर पुलिस ने अविलम्ब पालन कराना शुरू कर दिया है।
आरक्षण नीतियों पर कोर्ट की दखलंदाजी के बाद निर्धारित आरक्षण निति की प्रेस विज्ञप्ति मिलते ही आदर्श आचार संहिता ने उम्मीदवारों के पाँव की बेड़ियां डाल दीं हैं, थाना अध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया है की आज थाना क्षेत्र के बग्गी रोड बाज़ार में वाहन चेकिंग कर प्रचार वाहनों से लौंडीस्पीकर, बैनर होर्डिंग, इत्यादि प्रचार सामाग्री उतरवाई गयी साथ में चेतावनी भी दी गयी है की अगर आचर संहिता का उल्लंघन करते किसी को पाया गया तो उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम इस मौके पर मुस्तैद रही।