एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री से जबरन पोषाहार मांगने का विरोध करने पर उसका रास्ता रोककर अभद्रता करने का मामला सामने आया है। ग्राम नकार ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी कार्यकत्री धर्मशीला ने एसपी गोंडा को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह आंगनवाड़ी प्रथम में कार्यरत है। प्रोषाहार बांटते समय जब वह पोषाहार लेकर केन्द्र को जा रही थी तभी रास्ते में खरसरियन पुरवा के कई लोग एक साथ आ गये और गाली गलौज करते हुए दो बोरी पोषाहार की मांग करने लगे। मना करने पर धमकी देते हुए झूठी शिकायत में फंसाने की बात कहकर चले गये।