एन.के.मिश्रा
पलिया कला, लखीमपुर खीरी।त्रिकौलिया में चल रहे हैं क्रमिक आमरण अनशन के कई दिन बीत जाने के बाद अनशन कारियों द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कैंडल मार्च निकाले जाने का फैसला लिया गया है। यह कैंडल मार्च पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना के गांव त्रिरकौलिया, पलिया, निघासन,लखीमपुर, सीतापुर, मोहम्मदी, लखनऊ सहित कई शहरों में एक साथ निकाला जायेगा। आपको बता दें कि हाल में ही दर्जनों महिलाएं आमरण अनशन पर बैठी थी। इतना ही नहीं हजारों की भीड़ पलिया दुधवा तिराहे से तहसील तक हजारों की भीड़ जुलूस और ज्ञापन भी देख चुकी है लेकिन शासन प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रहा। हत्यारोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । जिससे पलिया तहसील सहित गांव की जनता में रोष व्याप्त है।