एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। करीब ग्यारह माह पूर्व करनैलगंज सीएचसी परिसर में एक सफाई कर्मी के घर मे घुसकर महिला के साथ छेड़खानी के मामले में अनुसूचित जाति आयोग ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिले के आला अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।
इस प्रकरण में पुलिस ने पहले मारपीट व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया था बाद में एससीएसटी की धारा को हटाकर महज मामूली धाराओं में चार्जशीट लगा दी थी।
पूरे मामले में पीड़िता महिला व उसके पति ने आयोग में शिकायत भेजी थी। जिसपर आयोग ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।