एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। तहसील गोला के कस्बा सिकंदराबाद में सुबह खाना बनाते समय लगी आग से 3 घर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सहित दमकल कर्मियों ने लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
ज्ञात हो कि कोतवाली नीमगांव के कस्बा सिकंदराबाद निवासी माखनलाल के यहां बुधवार सुबह खाना बनाते समय घर में आग लग गई। हवा तेज होने से तीन घरो को आग ने अपनी जद में ले लिया और देखते ही देखते तीनो घर आग की लपटों में तब्दील हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मानवीर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों की सहायता से प्रयास करने लगे। लेकिन हवा तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं हो पाया। देखते ही देखते पास के मकान छोटे पुत्र बहादुर तथा कलेक्टर के घरों में भी आग पहुंच गई और तीनों मकान आग की लपटों में तब्दील हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों व चौकी पुलिस सहित ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घरों में लगी आग पर काबू पा लिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान सिकंदराबाद विपिन कुमार त्रिवेदी मौके पर पहुंच गए तथा क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित कर आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आश्वासन दिलाया।