राम नरायन जायसवाल
गोण्डा ।जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विभिन्न पोर्टलों पर प्राप्त जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न करने वाले 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है तथा कड़ी चेतवानी देते हुए दो दिन में सभी लम्बित डिफाल्टर संदर्भों को निस्तारित करने के निर्देस दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि समाधान पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण एवं लंबित डिफाल्टर संदर्भों की समीक्षा में यह पाया गया कि एसडीएम सदर के स्तर पर 32, तहसीलदार सदर के स्तर पर 93, एसडीएम करनैलगंज के स्तर पर 15, एसडीएम तरबगंज के स्तर पर 10, तहसीलदार तरबगंज के स्तर पर 11, सहायक आयुक्त निबन्धक सहकारिता के स्तर पर 24, डिप्टी आरएमओ के स्तर पर 18, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल 08, बीएसए के स्तर पर 08, डीपीआरओ के स्तर पर 06, डीएसओ के स्तत पर 09 मामले, पूर्ति निरीक्षक सदर के स्तर पर 10 प्रभारी चिकित्साधिकारी इटियाथोक के स्तर पर 09 तथा जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक के स्तर पर 12 मामले डिफाल्टर श्रेणी में लम्बित हैं। डीएम ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है तथा दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।