एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।जेसीआई का 47वां अधिष्ठापन एक होटल में आयोजित हुआ। संस्थाध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरी बार देवेश गुप्ता ने शपथ ली। पीलीभीत से पधारे अधिष्ठापन अधिकावरी ईश बंसल ने जेसीरेट शाखा की चेयरपर्सन के रूप में रूपाली शुक्ला, सचिव कंचन सिंह के साथ पूरी टीम को व जूनियर जेसी शाखा के चेयरमैन पद हेतु दृष्टि बरनवाल व सचिव सुहानी गर्ग को पदभार ग्रहण करवाया।