एन.के.मिश्रा
मितौली , लखीमपुर खीरी। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिवस अधिवक्ता संघ मितौली के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र ने 3 दिसंबर को वार्षिक समारोह का आयोजन कर धूमधाम के साथ मनाया गया गत 3 दिसंबर को अधिवक्ता संघ मितौली ने सर्वसम्मति से वार्षिक समारोह का आयोजन कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य को लेकर एक साल नववर्ष की डायरी तथा मिष्ठान के साथ माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र तथा महामंत्री उमाकांत तिवारी द्वारा समस्त अधिवक्ता बंधुओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया गया। इस अवसर पर समस्त पत्रकार बंधुओं को भी अधिवक्ता संघ द्वारा एक डायरी वह मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मितौली तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्रा एल्डर कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्र, पंकज बाजपेई, बृजेश कुमार मिश्रा, प्रदीप मिश्र आदि अधिवक्ता बंधुओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए इस अवसर पर राजीव मिश्र, पंकज बाजपेई, मुकेश मिश्र, अब्बास जैदी, मितौली तहसील के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।