एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। तहसील के अधिवक्ताओं का धरना चौदहवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरना दिया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा व मंत्री सूर्यकांत उर्फ वेद तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि जनता के सहूलियत के लिये जिलाधिकारी के आश्वासन पर उपनिबंधक कार्यालय व खतौनी काउंटर खोलने की छूट का पत्र 5 नवम्बर को एसडीएम को उपलब्ध कराया गया था। जिस पर रजिस्ट्री कार्यालय तो उसी दिन से खुलने लगा, मगर खतौनी काउंटर का संचालन अधिकारियों द्वारा अभी तक नही कराया गया है।
जिससे उनकी मनमानी साफ जाहिर हो रही है। उन्होंने बताया कि जब तक समस्या का समाधान नही होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। त्रिलोकी नाथ तिवारी, राम सुरेश तिवारी, केडी सिंह, श्यामधर शुक्ल, अरुण कुमार मिश्रा, प्रतापबली सिंह, अरुण मिश्रा, अरविंद शुक्ला, रामसभा मिश्रा, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी व रामबाबू पांडेय आदि अधिवक्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे।