एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। 15 दिनों से चल रहे करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन गुरुवार की शाम को अधिवक्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया।
करनैलगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांग के सापेक्ष गुरुवार को एसडीएम करनैलगंज, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के मध्य वार्ता हुई और अधिकारियों ने वार्ता के सापेक्ष अधिवक्ताओं की चल रही मांगो को विचार करने एवं अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही मांग पेंडिंग फाइलों का निस्तारण करने, भ्रष्टाचार समाप्त करने एवं अधिवक्ताओं के हितों में पत्रावलियों का निस्तारण करने की मांगों को प्रशासन द्वारा मान लिया गया। उन्होंने बताया कि मांगे पूरी होने के बाद अधिवक्ताओं ने लगातार 15 दिनों से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मांग के सापेक्ष अधिकारियों के मध्य हुए वार्ता के विपरीत यदि काम किया जाता है तो अधिवक्ताओं पुनः आंदोलित हो जाएंगे।