एन.के.मिश्रा
मितौली ,लखीमपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अधिवक्ता महासंघ अजय कुमार शुक्ल एडवोकेट ने मितौली बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा कोरोनावायरस से प्रभावित आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को सहायता राशि की आर्थिक सहायता जनपद खीरी को प्रदान की गई है।
अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य ने कहा कि उक्त धनराशि को जनपद की स्थानीय अधिवक्ता संघों द्वारा पारदर्शी तरीके से पात्र अधिवक्ताओं को वितरित की जायेगी। जनपद के दिवंगत अधिवक्ता स्वर्गीय रमेश श्रीवास्तव की पत्नी मनोरमा, स्व0 ज्ञानेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम लता, स्व0 विजय शुक्ल की पत्नी सौम्या शुक्ला, स्व0 अरुण चौधरी की पत्नी शिखा चौधरी, स्व0 दिलीप कुमार सक्सेना की पत्नी कामिनी सक्सेना, स्व0 नीरज कुमार श्रीवास्तव की पत्नी रचना श्रीवास्तव एवं स्व0 निजामुद्दीन की पत्नी शाहीन अंजुम को ट्रस्टी कमेटी द्वारा पांच लाख तथा स्वर्गीय गोपाल कृष्ण तिवारी की पत्नी मालती देवी स्व0 राधेश्याम सनावर की पत्नी हेमलता सनावर, स्व0 अनिल प्रकाश शुक्ला की पत्नी सुमन शुक्ला, स्व0 सोमदत्त तिवारी की पत्नी शीला तिवारी, तथा स्व0 राजेश त्रिपाठी की पत्नी गीता त्रिपाठी को मुं 0 डेढ़ -डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश सरकार से कोरोनावायरस अधिवक्ताओ की सहायता के लिए पंद्रह सौ करोड़ के पैकेज की मांग भी की गई है। उन्होंने बताया बार काउंसिल द्वारा जूनियर एडवोकेट को प्रदेश सरकार के सहयोग से ₹5000 का लाइब्रेरी सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बार एसोसिएशन मितौली के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा, एवं महामंत्री उमाकांत तिवारी, एल्डर्स कमेटी के सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, मोहम्मद अब्बास जैदी, पंकज बाजपेयी, अमित बाजपेई , मुकेश मिश्रा आदि अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे।