अतुल श्रीवास्तव
गोंडा । सिविल बार एसोसिएशन गोंडा के तत्वाधान में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीप नारायण पांडे के तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता विवेक पांडे द्वारा सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ।
जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन वीरेंद्र त्रिपाठी एवं दीनानाथ त्रिपाठी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने किया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार पांडेय ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जय नारायण पांडेय सहअध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उपस्थित अधिवक्ताओं ने पंडित दीप नारायण पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान वक्ताओं ने अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि पंडित दीप नारायण पांडे ने अपने जीवन काल में समय पालन एवं कार्य के प्रति समर्पण की सीख हजारों अधिवक्ताओं को दी।
जीवन के अंतिम क्षण तक उन्होंने सदैव युवा पीढ़ी के अधिवक्ताओं को कर्तव्यनिष्ठ एवं अपने कार्य के प्रति वफादारी की सीख दी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामकरनमिश्रा, गंगा प्रसाद मिश्र, उपेंद्र मिश्र, के के पांडेय, विजय त्रिपाठी, राम आशीष त्रिपाठी, विजय शंकर मिश्र, जमील अहमद ,उदय प्रताप वर्मा, रामप्रताप गोस्वामी, उमेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य वक्ता उपस्थित रहे।