एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुर खीरी)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्बा धौरहरा की रहने वाली बालिका को एक दिन का थाना प्रभारी गया। प्रभारी निरीक्षक बनने के बाद सुम्बुल सिद्दीकी ने पूरे थाने का निरीक्षण किया और समस्त पुलिस स्टाफ के साथ बैठक कर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने के लिए कहा। बताते चले की सुम्बुल सिद्दीकी कस्बा धौरहरा की रहने वाली है और केशव कमला डिग्री कालेज महरिया की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह कस्बे के श्री जय मिश्रा कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ती है इनके पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं। सुम्बुल ने पदभार संभालने के बाद कस्बे की छात्राओं को थाने में बुलाकर उन्हें शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति के बारे में बताया तथा उनके उत्साहवर्धन के लिए छात्रा इलमा सिद्दीकी,खुशनूर कायनात,आरती पांडेय,सुमन नाग,शिवानी को शाल देकर सम्मानित किया। सुम्बुल का अधयापक बनना लक्ष्य है। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने एक दिन की प्रभारी निरीक्षक सुम्बुल को गुलदस्ता भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अवधेश कुमार यादव,राम मिलन सहित समस्त महिला पुलिस मौजूद रही।