संंजय यादव
मसकनवांं,गोण्डा ।अपना दल एस ने श्रद्धा पूर्वक मनाया बाबा साहेब अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवसअपना दल एस संगठन ने पार्टी के विधानसभा गौरा के कार्यालय छपिया में डॉ. अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अपना जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने गरीब मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बाबा साहब के सिद्धांतों और पार्टी के नीतियों पर चलकर संगठन को मजबूत बनाना है। श्री वर्मा एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के अधूरे भारत निर्माण के सपने को पूरा करना है।

सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि राम प्रगट पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सहित अभिमन्यु पटेल (सo जिo पंo), राम धीरज पटेल, एड. राम दीन पटेल, रवि वर्मा, एड.अशोक वर्मा, राघव राम वर्मा जी ने डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश वर्मा जिलाध्यक्ष ने व संचालन प्रिंस वर्मा ने किया।