एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। अनियमितता पाए जाने पर एक राशन की दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया है। तहसील करनैलगंज की बरतरा ग्राम पंचायत की सस्ते गल्ले की दूकान को जिलापूर्ति अधिकारी ने निलंबित कर दिया। इस दूकान को कृष्ण मोहन ओझा संचालित कर रहे थे। जांच के दौरान गंभीर अनिमिताएंपाई गई थी।
निलंबन के बाद उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इसे निकटवर्ती ग्राम सभा धनावा से सम्बद्ध कर दिया गया। यह सुबिधा अगले आदेश तक जारी रहेगी। गांव वालों ने बताया की कोटेदार की शिकायत काफी समय से की जा रही थी पर कोई कार्यवाही नही हो रही थी।