एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के आधा दर्जन मंदिरों में गोवर्धन पूजा के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में छप्पनभोग प्रसाद ग्रहण किया।
प्रमुख रूप नगर के सेठ सांवल प्रसाद राम जानकी मन्दिर, राधाकृष्ण मन्दिर गुडाही बाजार, राधाकृष्ण रामजानकी मन्दिर हलवाई समाज, हनुमान गढ़ी मन्दिर गाड़ी बाजार, गायत्री शक्तिपीठ सकरौरा, ठाकुर श्री राम जानकी चतुर्भुजी मंदिर बालकराम पुरवा, श्रीराम जानकी मन्दिर सकरौरा घाट आदि मंदिरों पर भंडारे व अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान को लगाए गए 56 भोग प्रसाद को ग्रहण किया मंदिरों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल मनीष जाट, चौकी प्रभारी रणजीत यादव, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, शिवकुमार पुरवार, संजय यज्ञसैनी, राजू मोदनवाल, अरमान पुरवार, अशोक सिंघानियां, शिवनन्दन वैश्य, हरिकुमार वैश्य, तिलक राम तिवारी, मदन मुरारी गुप्ता, कृष्ण गोपाल वैश्य, मुकेश वैश्य, कन्हैयालाल वर्मा, सत्येंद्र यज्ञसैनी, सोनू पुरवार, हरजीत सिंह, जोगेन्द्र सिंह जानी, आशीष गोस्वामी, अमित सिंघानियां सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस भी तत्पर रही। चौकी प्रभारी रणजीत यादव, अबरार अहमद खां, मिथलेश सिंह सहित चौकी की पुलिस मंदिरों पर तैनात रहे।