एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। कल सोमवार को अपना दल जनपद लखीमपुर-खीरी की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जमुना प्रसाद सरोज, जिला प्रभारी एम. के. सचान, जिलाध्यक्ष राजीव पटेल के सानिध्य में जिले के समस्त पदाधिकारियों से अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बात कर संगठन को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने पर चर्चा की।सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी से अनुप्रिया पटेल ने कुशलक्षेम पूछा और पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी पदाधिकारियों नेआगामी 2022 विधानसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। बैठक में कमलेश पटेल, कपिल वर्मा, अरफात अली उस्मानी, कन्हैयालाल लाल पटेल जी की भी मौजूदगी रही।