एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। शहर मे इन दिनो अचानक अपराधिक ग्राफ मे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लगभग रोज ही कोई न कोई घटना को शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, जिसके चलते शहर वासियों ने दहशत का माहौल है।
बताते चलें कि मिश्राना पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्रीनगर मे बीते सप्ताह मोबाइल छिनैती की घटना को कुछ लोगों ने अंजाम दिया था जिसका खुलासा अब तक नही किया जा सका है।
वहीं बीते दिनो शास्त्रीनगर के ही निवासी धमेन्द्र सिंह पुत्र परमेश्वसर सिंह की हाॅण्डा शाइन बाइक आटोलिफ्टर्स ने कादरी मस्जिद के पास से दिन दहाड़े पार कर दी। यह घटना पास मे ही लगे एक सी0सी0टी0वी0 कैमरे मे भी कैद हो गई, किंतु फिर भी इसका खुलासा अब तक नही किया जा सका है।