एन.के.मिश्रा
पलिया कला(लखीमपुर खीरी) ।पलिया बार एसोसिएशन की चुनाव समिति की एक बैठक मुख्य चुनाव अधिकारी मधुसूदन तिवारी की अध्यक्षता में हुई उन्होंने बताया कि पलिया बार एसोसिएशन की मतदाता सूची 8 जनवरी को प्रकाशित कर दी गई है।
सूची में 141 मतदाता हैं एवं पांच प्रोविजनल सदस्य हैं इस अवसर पर उप मुख्य चुनाव अधिकारी भगीरथ शाक्य सहायक चुनाव अधिकारी इंतजार हुसैन खां, मुकेश यादव जावेद अख्तर गुलाम वारिस और संजय राठौर भी उपस्थित रहे। चुनाव समिति ने पलिया बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम में यह जानकारी दी है कि 8 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है इसमें 141 मतदाता एवं पांच प्रोविजनल सदस्य हैं। नामांकन पत्र प्राप्त कर दाखिल करने की तिथि- 11 व 12 जनवरी को प्रातः 11:00 से 3:30 तक ।
नामांकन पत्रों की जांच आपत्ति व वापसी तथा वैध नामांकन पत्र की घोषणा 15 जनवरी को 11:00 बजे से अपराहन 3:30 बजे तक होगी । मतदान तिथि 22 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11:00 से 3:30 तक मतदान होगा । इसी दिन मतदान के बाद 3:40 बजे से मतगणना की समाप्ति पर परिणाम घोषित किया जाएगें।