एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। नगर के प्रमुख समाजसेवी महेश पटवारी व लोकेश गुप्ता के अथक प्रयासों व नेतृत्व में राम जानकी मंदिर गोला के सामने से सामुहिक अस्थिकलश वाहन ने प्रस्थान किया।
बताते चलें कि नगर के मुक्तिधाम में रखे लावारिश करीब 200 अस्थिकलशों को एक वाहन से मां गंगा में विसर्जन हेतु फर्रुखाबाद ले जाया गया। इस मौके पर विधायक अरविंद गिरि, राजेश गुप्ता गुड्डन, प्रेम दीक्षित, अवधेश जायसवाल, बालकृष्ण गुप्ता, गोपाल कृष्ण शुक्ला, मिथिलेश गुप्ता सहित तमाम लोगों की मौजूदगी रही।