एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। भगवान दीन आर्यकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ० बीना रानी गुप्ता के संयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री और सर्वप्रिय वक्ता अटल बिहारी जी की जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुरचना त्रिवेदी ने ग्रहण किया। अनुष्का मिश्रा, तथा प्रियांशी मिश्रा ने अटल जी का जीवन चरित्र, तथा प्रेरक प्रसंग अपने व्याख्यान में प्रस्तुत किए। काव्यपाठ प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, शिवांगी द्वितीय, तथा नज़र फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रियांशी नाम की छात्रा ने किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसान की स्थिति पर केंद्रित कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया जिसमें डॉ० शशि प्रभा बाजपेई, तथा डॉ ० सुशीला सिंह का विशेष योगदान रहा। विभाग द्वारा गठित हिंदी साहित्य परिषद की सदस्य छात्राओं ने आयोजन में सराहनीय योगदान दिया।
प्राचार्या डॉ० सुरचना त्रिवेदी ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए, उन्हें साहित्य के पठन पाठन हेतु प्रेरित किया।
गोष्ठी में डॉ गीता शुक्ला, अर्चना सिंह, रीता सिंह, शिवांगी सक्सेना, डॉ० क्षमा तिवारी, डॉ० प्रियंका सिंह, डॉ० प्रीति सिंह, सविता साहू, डॉ० विमलेश, पूजा शुक्ला सहित समस्त प्रवक्ता बहनें उपलब्ध रहीं।