एन.के.मिश्रा
मितौली, लखीमपुर खीरी। मुख्यालय स्थित विकास खंड कार्यालय के समीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली वाया मौसमपुर मार्ग पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इसी क्रम में आए दिन एंबुलेंस सेवाएं भी जाम में फस कर समय से मरीजों को गंतव्य तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं कोरोना कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सामाजिक नागरिकों को आगाह किया जाता रहा है किंतु उक्त मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या के चलते सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बन पा रही है प्रबुद्ध नागरिकों ने मितौली मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली वाया बीआरसी मार्ग पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाए जाने की मांग की है।