एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। सदर चौराहा – संकटा देवी मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाने का मामला सुर्खियों में है। आज पांच दुकानदारों ने सिविल जज सीनियर डिवीजन लखीमपुर की कोर्ट में नगरपालिका परिषद लखीमपुर के खिलाफ वाद दायर कर दिया गया है।
अदालत से कार्यवाई के स्टे की मांग की गई है । दुकानदारों की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश प्रताप सिंह चौहान से इस बारे में बात की गई। श्री चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद लखीमपुर को कोर्ट द्वारा नोटिस आज सर्व कर दी गयी है।
कोर्ट की नोटिस में कहा गया है कि नगर पालिका अधिकृत नक्शा नही दे रही है। 1937- 38 के आसपास का छावनी का सेटिलमेंट का नक्शा भी नही दिखा रही। नगरपालिका ने 82 दुकानदारों को जो नोटिस दी है वह अपूर्ण है। दुकानदार का सड़क पर कितना अनाधिकृत कब्जा यह भी दुकानदार को दी गयी नोटिस में नही दिखाया गया है। अदालत ने इओ नगरपालिका परिषद से नियत तारीख को जवाब दाखिल करने को कहा है ।