पंं. श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा। विकासखंड के लिदेहना ग्रंट गांव के कंपोजिट विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ बर्मा ने औचक निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राशीद अंसारी माडल विद्यालय के रामभवन वर्मा व दूसरे सहायक अध्यापक रामतीरथ निषाद मौजूद नहीं मिले इन तीनों अध्यापकों के उपर कारवाई के लिए बी एस ए को लिखा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लिदेहना ग्राम सभा में माडल /कंपोजिट विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ बर्मा ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जयसवाल ड्रेस वितरण की तैयारी करते दिखे पर इसी कैंपस में मौजूद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राशीद अंसारी गैरमौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राशिद बीते सात अक्टूबर से विद्यालय नहीं आ रहे हैं वहीं इसी कैंपस के दूसरे सहायक अध्यापक रामभवन वर्मा व रामतीरथ निषाद भी गैर मौजूद रहे इन तीनों अध्यापकों के उपर कार्रवाई के लिए बी एस ए को सूचना दे दी गयी है इन सब पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।