आबकारी विभाग ने 09 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
एन.के मिश्रा
लखीमपुर खीरी । शुक्रवार को जिले भर में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर पंकज विवेक मय स्टाफ व पुलिस टीम द्वारा चिमनी, भीखनापुर व सैंधरी में दबिश दी गई।दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों व घरों की नियमानुसार सघन तलासी ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 50 ली0 अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया। छह व्यक्तियो को गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक निघासन गिरीश आनंद मय स्टाफ व संपूर्णानगर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न ग्रामों में संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों व घरों की नियमानुसार सघन तलासी ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 70 ली0 अवैध कच्ची शराब व लगभग 20000 कि0ग्रा0 लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। 03 व्यक्तियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके 02 वयक्तियों को जेल भेजा गया है।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि पूरे जिले में आबकारी महकमे की टीमों को अलर्ट करते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं उपलब्ध फीडबैक के आधार पर अवैध शराब के अड्डों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश एवं तय रणनीति के मुताबिक कच्ची शराब को जिले से समूल नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।