एन.के.मिश्रा
मैलानी ,लखीमपुर खीरी । लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कस्बे के एक युवक द्वारा सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जे की शिकायत पर बुधवार की दोपहर को कस्बा मैलानी पहुंचे।कस्बे के खुटार रोड पर सड़क के किनारे अवैध कब्जे को हटाने के लिए पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने सड़क के दोनों ओर चिन्हांकन किया।
सड़क के मध्य से दोनों तरफ 10-10 फीट पर चिह्नांकन किया गया। इस अभियान से सड़क के किनारे स्थित भवन स्वामियों में खलबली मची रही।कस्बे की खुटार रोड जाने वाली सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है जिसके दोनों तरफ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर लिए गए हैं जिसकी शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता विजय सिंह छन्नू द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर की गई थी लोक निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर ने सड़कों के दोनों तरफ 10-10 फीट की दूरी नाप कर चिह्नांकन किया हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पैमाइश के दौरान जिन भी भवन स्वामियों द्वारा अवैध निर्माण किया गया है उनको नोटिस भेजकर अवैध कब्जे को खाली करने के लिए कहा जाएगा है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजय चंद्रा ने बताया कि कस्बा मैलानी निवासी विजय सिंह छन्नू द्वारा सड़क किनारे अवैध निर्माण की आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी इसी जांच के दौरान उन्होंने सड़क के दोनों तरफ नपाई कर निशान लगाए हैं।इस दौरान अवर अभियंता कामता प्रसाद वर्मा,लेखपाल देवेंद्र कुमार सिंह सहित व्यापार मंडल के लोग उपस्थित रहे।