एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी।फूलबेहड़ ,महेवागंज इलाके में बालू व मिट्टी खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। राजस्व और खनन विभाग इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। मिट्टी भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां बराबर चलती हैं। खनन माफिया बेखौफ होकर खुलेआम अवैध खनन करते नजर आते हैं । बालू खनन दिन में रात में खुलेआम शहर व आस पास होता है।