एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में छापामारी कर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मच गया। छापे की कार्रवाई के दौरान थाना मैलानी पुलिस मौजूद रही।
शनिवार को उप जिलाधिकारी गोला के आदेश पर बांकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक केके रंजन के नेतृत्व में नायब तहसीलदार गोला,थाना मैलानी प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में चल रही पैथोलॉजी सेंटरों पर छापामारी की। डॉक्टर केके रंजन ने बताया कि कस्बे में थाने के निकट खुटार रोड पर स्थित एचडीसी नाम से चल रही एक पैथोलॉजी सैंपल कलेक्शन सेंटर पर छापा मारकर जांच पड़ताल की गई।
जांच के दौरान पैथोलॉजी सेंटर पर मरीजों से खून के नमूने लिए जा रहे थे,कलेक्शन संचालक से रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात दिखाने को कहा गया। हालांकि वे रजिस्ट्रेेशन संबंधी या सैंपल कलेक्शन संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा सके।