छापेमारी : बड़े पैमाने पर बरामद हुई कच्ची शराब, नष्ट किया गया लहन
शराब के काले कारोबार में लिप्त 08 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, 03 को भेजा जेल
एन.के.मिश्रा
*लखीमपुर खीरी । आबकारी आयुक्त उ0प्र0 से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद खीरी में 14 जनवरी 2021 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय ढुल के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को विभिन्न गठित टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई की।
आबकारी निरीक्षण क्षेत्र- 3 गिरीश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी निघासन प्रदीप कुमार वर्मा व थाना तिकुनिया की टीम के साथ संयुक्त दबिश ग्राम चक्करपुर थाना तिकुनिया में दबिश की गई। दबिश में 180 लीटर अवैध कच्ची शराब और 15000 किग्रा लहन बरामद की गई। मौके पर तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक व उप जिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रविन्द्र कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त दबिश ग्राम बकरगंज व सहाबुद्दीनपुर थाना हैदराबाद में दबिश दी गई। दबिश में 120 लीटर अवैध कच्ची शराब और 16000 किग्रा लहन बरामद की गई। अवैध कच्ची शराब बना रहे 05 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि रविवार को विशेष परिवर्तन अभियान के तहत कुल 300 लीटर कच्ची शराब बरामद की और 31000 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई। कुल 08 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिसमे 03 को जेल भेजा गया। इसके साथ ही आबकारी दुकानो व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण समस्त टीमो द्वारा किया जा रहा है। दुकान में त्रुटि पाए जाने पर अनुज्ञापी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।