बसंत पंचमी को मनाया जाएगा युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्म दिवस
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। गायत्री परिवार जिला समन्वयक रामखेलावन निषाद ने बताया 16 फरवरी को गायत्री परिवार द्वारा बसंत पर्व और गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सभी संस्थानों केंद्रों पर गायत्री महायज्ञ दीपयज्ञ व भंडारे आयोजित किए जाएंगे। गायत्री शक्तिपीठ लखीमपुर खीरी के ट्रस्टी उदय सिंह ने बताया आयोजन के इस क्रम में नगर के गोला रोड स्थित श्री वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ पर एक दिवसीय आयोजन में अखंड गायत्री जप प्रातः 5:00 बजे से आरंभ होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रातः 8 बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सरस्वती पूजन विद्यारंभ अधिक संस्कार तथा सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा स्मारक पर गुरु पूजन के कार्यक्रम होंगे। शाम 4 बजे दीपयज्ञ आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।