एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। बिजली विभाग कार्यालय में बाहरी लोगों के बैठने व उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी करने की शिकायत एक्सईएन से की गई है। मामला विद्युत उपखण्ड कार्यालय प्रथम करनैलगंज का है जहाँ अनैतिक रूप से दो लोगों पर कार्यालय में बैठने व आने वाले उपभोक्ताओं तथा लोगों से अभद्रता करने व धन उगाही करने का आरोप लगा है।
मेसर्स बिजय ट्रेडर्स व आभास कांस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि अनुराग पाण्डे व लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल गोंडा को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि एक मीटर रीडर व एक अन्य व्यक्ति कार्यालय के अंदर बैठे रहते हैं।जो अनैतिक रूप से लोगों से धन उगाही करते हैं। तथा विभागीय गोपनीय जानकारियां अनैतिक लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
इन दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध की गई शिकायत पहले से ही ऊर्जा मंत्री के यहाँ लंबित है। ऐसा होने की वजह से सरकार व बिजली विभाग की छवि आम जनमानस में धूमिल हो रही है। मुख्य अभियंता रामस्वरूप ने बताया कि अभी शिकायती पत्र नही मिला है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।