एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।सिंगाही खीरी थाना क्षेत्र के जंगल में निवास कर रहे बाघों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है।दहशत के साए में ग्रामीण अपने खेतों में बहुत बच बच कर जाते हैं इसके बावजूद भी घात लगाए बैठे बाघ द्वारा हमले हो रहे हैं आए दिन बाघ लोगों को दिखाई पड़ जाता है जिससे लोगों में रोड पर निकलते समय हमेशा दहशत बनी रहती हैगुरमीत सिंह ने बताया कि उनके पिता ज्ञान सिंह 62 तीन दिन से गायब थे। बाघ ने हमला बोलकर जंगल में खींच कर मार दिया था और खा गया था। उनका बचा कुचा शव आज बरामद हुआ । बाघ के इस प्रकार हुए हमलों से इलाके के लोग तथा किसान काफी दहशत में हैं।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले सिंगाही निघासन मार्ग पर घोसियाने के पास जा रहे दो बाइक सवारों पर बाघ ने हमला बोल दिया था जो कि गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। बाघ की लगातार चलहकदमी से इलाके के लोग खौफजदा हैं इस बाबत उत्तर निघासन वन रेंज बेलराया के रेंजर दिनेश बडोला का कहना है कि लोगों को जंगल में घुसने से बार-बार मना किया जाता है। इसके बावजूद भी लोग जंगल किनारे आ जाते हैं ।जंगल में पानी भरा होने के चलते सड़कों पर बाघ आ जाता है। लोग समूह में निकले और अपना बचाव करते रहें ।कैमरे जल्दी ही लगवाए जाएं।