एन.के.मिश्रा
निघासन, लखीमपुर खीरी। अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवारो पर बाघ ने अचानक हमला बोल दिया। हमले से दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने उन्हें आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया।जहा पर दोनों को प्रार्थमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रविवार को बिनौरा निवासी इरफान अपने चाचा कासिम के साथ बुआ के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तिकोनियां जा रहे था। जैसे ही बाइक से सरयू पुल पार कर घोशियाना तिराहे के पास पहुंचे। तभी अचानक पश्चिम दिशा की ओर से एक बाघ ने आकर हमला कर दिया। जिससे दोनों बाइक से गिर गए। जब तक बाघ पुनः हमला करता कि राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सराबा सुनकर बाघ गन्ने के खेत मे घुस गया। तभी राहगीरों ने दोनों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती करा दिया,जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस बावत दक्षिण वन रेंज वन दरोगा शिव बाबू सरोज ने बताया कि बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही टीम गई थी पर अंधेरा अधिक होने के कारण उसकी तलाश नही की जा सकी है।