एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुरखीरी)। उत्तर खीरी वन प्रभाग के धौरहरा रेंज के परौरी गांव के पास बाघ ने एक बार फिर एक छुट्टा गाय को अपना निवाला बनाकर पास ही गन्ने के खेत में छुप गया । सूचना पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने जल्द ही निजात दिलाने का वादा कर अपने कर्त्तव्यों की इति श्री कर ली।
सोमवार की सुबह करीब तीन बजे परौरी गांव से उत्तर घरों के पास घूम रही गाय को बाघ ने अपने दो शावकों संग मिलकर मार डाला ।शोर सुनकर आस पास के ग्रामीणों ने हांका लगाया तो बाघ गाय को छोड़कर खेतों में भाग गया । बाघ के आबादी में आ जाने के चलते ग्रामीणों में दहशत है। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी बृजेश कुमार शुक्ल ने कैमरे लगाकर बाघ की निगरानी शुरू करने के साथ ही पगचिन्हो को जांच के लिए भेज दिया है। बृजेश कुमार शुक्ल ने बनाया गाय को मारने वाला जानवर तेन्दुआ है । उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है ।