एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुप्रतीक्षित बैडमिंटन टूर्नामेंट नगर की जेसीआई संस्था द्वारा आफीसर्स कालोनी स्थित राइफल्स क्लब के कोर्ट पर करवाया गया।

इसमें 16 टीमों द्वारा सहभागिता की जा रही है। संस्थाध्यक्ष देवेश गुप्ता के नेतृत्व में होने वाली इस प्रतियोगिता के निदेशक कनिष्क बरनवाल व वासिफ खान तथा प्रभारी संयुक्त रूप से अतिन गर्ग, अमित मिश्रा, सौरभ वर्मा व कुलदीप गुप्ता रहे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन एडीएम खीरी श्री अरुण कुमार सिंह ने जेसीआई के संस्थापक सर हेनरी गिसिन्वियर के चित्र पर माल्यार्पण करके व दीप प्रज्वलित करके किया। जेसीआई एमरान बैडमिन्टन प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र का संचालन मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में टीमों के अतिरिक्त जिला कोषागार अधिकारी, संस्था के विशाल सेठ, राहुल माथुर, विकास टण्डन आदि सम्मिलित रहे।
