इंडोर स्टेडियम मे तीन दिवसीय 4 अवध बैडमिंटन प्राइज मनी चैंपियनशिप तीन दिवसीय मुकाबले में
लडकियो के वर्ग में शिवांगी बस्ती ने अयोध्या की ऋषिका को हराकर प्रथम पुरस्कार जीता
लड़को के अंडर 15 में बहराइच के हाशिम खान व गोण्डा सौरभ के बीच हुआ जिसमें हाशिम ने जीत दर्ज करायी
पंं. श्याम त्रिपाठी
नवाबगंंज ,गोण्डा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन की पूर्व दिवस पर 4अवध बैडमिंटन प्राइज मनी चैंपियनशिप की शुरुआत बालिका वर्ग में पल्ल्वी अयोध्या व गोल्डी अयोध्या के बीच शुरु हुई कार्यक्रम की शुरुआत कैसरगंज सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरुआत किया लड़कियों के वर्ग का फाइनल मैच अयोध्या व बस्ती की लड़कियों के बीच खेला गया जिसमें शिवांगी बस्ती ने अयोध्या की ऋषिका को 21-14,21-16से हराकर प्रथम पुरस्कार 15000नकद जीता,लड़कों के अंडर 15 मे बहराइच के हाशिम खान व गोंडा कै सौरभ के बीच शुरु हुआ जिसमें हाशिम ने सौरभ को हराया।

यह आयोजन क्षेत्र के विश्वनोहरपुर ग्राम में स्थित इंडोर स्टेडियम में शुरू हुआ इस बार यह प्रतियोगिता कोविड 19नियमो के तहत हो रही है,प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 19का रिपोर्ट लाना अनिवार्य था।

नवाबगंज में अवध प्राइज मनी बैडमिंटन तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत में लड़कियों के पहला मुकाबला अयोध्या की पल्लवी वा गोल्डी के बीच हुआ । वही पुरुष वर्ग के अंडर 15 वर्ग में पहला मुकाबला हाशिम खान बहराइच वाह गोंडा के सौरभ के बीच हुआ जिसमें हाशिम खान ने गोंडा के सौरव को एकतरफा मुकाबले में हराकर अगले दौर में जगह बनाई इस प्रतियोगिता में अवध क्षेत्र के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 नियमों के तहत प्रवेश दिया गया तथा सभी को कोविड-19 का रिपोर्ट कार्ड लाने की जानकारी आयोजक मंडल के द्वारा दी गई थी बालिका वर्ग में फाइनल का मुकाबला अयोध्या बस्ती की लड़कियों के बीच हुआ जिसमें बस्ती की शिवांगी सिंह ने अयोध्या की ऋषिका को 21-14,21-16से हराकर एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज किया,ऋषिका ने अपने जिले की नंदनी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी ऋषिका को 10000का नकद इनाम व ट्राफी मिली।

वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बस्ती की शिवांगी ने अयोध्या की निधि को हराकर अगले दौर में जगह बनाई थी दोनों के बीच फाइनल खेला गया ।इस जीत पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दोनों को बधाई दी।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष नवाबगंज सत्येंद्र सिंह सुल्तान सिंह सतीश सिंह धर्मेंद्र पांडे मैंन मिश्रा डा जितेंद्र झा,शान कश्यपलालजी सिंह रंजीत सिंह छोटू सिंह डॉक्टर अजय मिश्रा कोतवाल राजेश कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

