एन.के.मिश्रा
पलियाकलां (लखीमपुर खीरी )। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। मौके से बाइक भी बरामद की है। बाइक चोर बाइक को नेपाल ले जाने की फिराक में था। लेकिन एसएसबी व पुलिस की टीम ने बाइक को सीमा से पहले ही कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। संपूर्णानगर के बसही 49 वी वाहिनी एसएसबी प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोडा व संपूर्णानगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम चोरी की बाइक के साथ एक युवक की सूचना मिली थी। जिस पर बसही एसएसबी जवान व पुलिस सीमा पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान एक पल्सर बाइक से युवक आते हुए दिखाई दिया। जिसे रोककर पूछताछ की गई। जिसमें बाइक चोरी की मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र राजनाथ अंबेडकर नगर पटिहन बताया है। चोरी कि इस बाइक को युवक नेपाल बेचने की फिराक में था। पकडऩे वाले जवानों में गजेंद्र चौधरी, गौरव मद्धेशिया, रामनरेश, विकास द्विवेदी, प्रभु के अलावा पुलिस के शिव कुमार, अंकित, रवि रहे।