एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। जहां एक ओर यातायात माह मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बाइक चोर पुलिस प्रशासन को धता बताते हुए बाइक चोरी करने से बाज नही आ रहे हैं। पुलिस की रात्रि गस्त, बाइक चेकिंग अभियान सब पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। जिसका प्रमाण है कि सिर्फ नवम्बर माह में शहर से दो बाइकों चोरी हो गईं हैं।
बताते चलें कि नवम्बर माह में पुलिस विभाग यातायात माह मना रहा है, पुलिस अधिकारी काॅलेजों में जाकर यातायात का पाठ बच्चों को प़ढ़ा रहे हैं। बेलगाम बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विगत तीन नवम्बर को कोतवाली से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर मोहम्मदी रोड़ पर पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता अपनी बाइक खड़ी कर दुकान खोलने लगे। दुकान खोलने के उपरान्त जब उसने देखा तो उसकी बाइक दुकान के सामने से गायब थी। पर यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई पर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है और दूसरी घटना के तहत चार नवम्बर की शाम को प्राची मिश्रा की बुलेट बाइक संख्या यूपी 31/0370बाईपास पर स्थित ग्राम प्रधान प्रमोद वर्मा की दुकान पर खड़ी थी चोरों ने उस बाइक पर भी हांथ साफ कर दिया। इस घटना की सूचना भी पुलिस को दी गई पर पुलिस इस बाइक को भी बरामद करने में नाकाम साबित हुई है।