डाक्टर ओ.पी.भारती
वजीरगंज,गोण्डा ।गोण्डा- अयोध्या हाईवे मार्ग पर बेटे के साथ बाइक से बेटी के घर जा रही वृद्ध महिला अचानक मोटरसाइकिल के सामने तीन बन्दर आने के चलते महिला बाइक से गिर पडी जिससे सिर में गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी है।
बताते चले की वजीरगंज क्षेत्र के उदयपुर ग्रँट निवासिनी सँवारी(65) पत्नी सन्तराम मंगलवार को दोपहर में अपने पुत्र प्रभु नाथ के साथ बाइक से अपनी बेटी के घर नैपुर के मजरे शेखपुरवा जा रही थीं, तभी गोंडा-अयोध्या हाइवे पर गांधी आश्रम के पास अचानक मोटरसाइकिल के सामने तीन बंदर आ गये। जिससे टकरा कर वे बाइक से गिर पड़ीं व उनको सिर में गम्भीर चोटें आईं।उनको वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको गोंडा के लिए रिफर कर दिया गया। गोंडा जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।