संंजय यादव
मसकनवांं ,गोण्डा। मसकनवां-गौरा चौकी मार्ग पर तेजपुर गांव के पास पिकप बाईक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा पिकप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की है।
रविवार को मसकनवा गौरा चौकी रोड पर तेजपुर गांव गेट के पास एक पिकप अनियंत्रित होकर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर न0 UP 43 T 8046 है ने एक बाइक UP 43 E 2863 को आमने-सामने से जोरदार ठोकर मार दिया जिसमें बाइक चला रहे अशोक कुमार वर्मा पुत्र राम मिलन वर्मा उम्र 40 निवासी तेजपुर मैदहा थाना छपिया जनपद गोण्डा की मौके पर मृत्यु हो गई तथा युवक अतुल कुमार चौबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी मैदहा तेजपुर थाना छपिया गोण्डा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी छपिया से जिला चिकित्सालय गोण्डा जहा इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी है ।
थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना वाहन पिकप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी है।पिकप मनकापुर से सब्जी लाद गौराचौकी लेकर जा रहा था।