एन.के.मिश्रा
धौरहरा ( लखीमपुर खीरी)। खीरी थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी नकहा क्षेत्र के अशोगापुर निवासी टेकराम मौर्य की 17 वर्षीय पुत्री सोनम मौर्य शुक्रवार को सुबह करीब 11:00 बजे जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा पैदल हाईस्कूल की मार्कशीट सही कराने के लिए जा रही थी पीलीभीत बस्ती राजमार्ग पर बाबा गिरधारी दास आश्रम के निकट पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सोनम मौर्य घटनास्थल पर गिर गई ।
ग्रामीण उसे सीएचसी नकहा ले गए जहां पर सोनम मौर्या की मौत हो गई सोनम की मौत के बाद परिवारी जनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची खीरी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया ।