एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के मोहल्ला गाड़ी बाज़ार में स्थित इलाहाबाद बैंक करनैलगंज का कैशियर कोरोना संक्रमित पाया गया है। जांच के पूर्व तक कैशियर बैंक में ही कामकाज कर रहा था। कैशियर के पॉजिटिव मिलने से बैंक कर्मियों व ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। बुधवार को नगर के गाड़ी बाज़ार स्थित शाखा में सुबह से ही जबरदस्त भीड़ लगी रही। बैंक शाखा प्रबंधक जलज बाजपेई ने बताया कि वे स्वयं समेत बैंक के चार सहयोगी कर्मी करनैलगंज सीएचसी पर कोरोना की जांच के लिए गये। जहां पर कैशियर की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई। उसके बाद बैंक में ग्राहकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है और नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा बैंक को सेनेटाइज कराया जा रहा है। बैंक कैशियर के सम्पर्क में बुधवार को करीब 8 दर्जन लोग आए हैं जिससे अफरा तफरी मची हुई है।