एन.के.मिश्रा
धौरहरा , लखीमपुर खीरी। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत प्रभारी निरीक्षक धौरहरा ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की समस्त बैंको का निरीक्षण किया और बैंको के आस पास खड़े संदिग्ध लोगों को चेक किया गया और दुकानदारों को हिदायत दी की आस पास अनावश्यक लोगो को खड़ा न होने दे। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के तहत प्रभारी निरीक्षक धौरहरा विद्या सागर पाल ने दल बल के साथ कस्बा धौरहरा की भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक,आर्यावर्त बैंक,जिला सहकारी बैंक को चेक किया गया और बैंक के आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों की जमा तलासी ली गई व उनको हिदायत चेतावनी देकर छोड़ा गया। इसके साथ ही चाय की दुकान,पान की दुकान व जलपान गृह के मालिको को हिदायत दी गई अपने आसपास अनावश्यक लोगों की भीड़ एकत्रित ना होने दें। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन छानबीन व चेकिंग की गई।