एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। एसपी द्वारा गठित एएचटीयू टीम व बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनपद खीरी द्वारा जनपद में गठित टीम के साथ थाना क्षेत्र गोला एवं मैलानी में ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकान आदि पर बाल श्रमिकों को तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों/अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया गया ।
इस दौरान बाल श्रमिक मोहर्रम अली पुत्र श्री कल्लू उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम दतेली थाना गोला खीरी को गोला स्थित ग्रिल वर्क्स की दुकान पर हेल्पर का कार्य करते पाया गया मुज्जमिल पुत्र शमीम खां उम्र 16 वर्ष निवासी मो० गढ़ी थाना गोला जनपद खीरी को गोला स्थित ग्रिल वर्क्स की दुकान पर हेल्पर का कार्य करते पाया गया रामरतन पुत्र रामकिशोर उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम संसारपुर थाना मैलानी खीरी को खुटार रोड संसारपुर स्थित टिक्की समोसा की दुकान पर हेल्पर का काम करते पाया गया मनोज कुमार पुत्र मधुराम उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम संसारपुर थाना मैलानी खीरी को खुटार रोड संसारपुर स्थित चाय समोसे की दुकान पर हेल्पर का काम करते पाया गया। कुल 04 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।