एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत “अनंता” मेगा इवेन्ट के कार्यक्रम में अबुल कलाम आज़ाद गर्ल्स इन्टर कॉलेज की छात्राओं (कु सजल दीक्षित, कु कहकशां परवीन तथा कु मुस्कान विश्वकर्मा) ने सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत किया । इस सफल कार्यक्रम में जनपद की सराहनीय योगदान करने के लिए महिलाओं को सम्मानित करने की श्रृंखला में श्रीमती नग़मा सिद्दीकी (सहायक अध्यापिका- अबुल कलाम आज़ाद गर्ल्स इन्टर कॉलेज )को भी जिला अधिकारी महोदय ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।